इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे बृहस्पति के रत्न -पीला पुखराज के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार यह बृहस्पति का मुख्य रत्न है. यह बृहस्पति को मजबूत करने के लिए धारण किया जाता है. इसका प्रभाव काफी तेज होता है और लंबे समय तक बना रहता है. यह सोने में, तर्जनी अंगुली में, बृहस्पतिवार को धारण किया जाता है. बिना सलाह के पुखराज कदापि धारण न करें. अन्यथा यह गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. पुखराज मन को निश्चिन्त और पवित्र कर देता है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains all about Yellow Topaz (Peela Pukhraj).