इस खास एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे शंख के महत्व के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. पौराणिक रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कहीं-कहीं पर इसको लक्ष्मी जी का भाई भी मानते हैं. शंख कई प्रकार के होते हैं और सभी प्रकारों की विशेषता एवं पूजन-पद्धति भिन्न-भिन्न है. शंख की आकृति के आधार पर सामन्यतः इसके तीन प्रकार माने जाते हैं.
A Shankha (conch shell) has great religious importance in Hinduism. In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the significance of Shankha and its types.