ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि देव का प्राकट्य हुआ था. इस दिन को शनि जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन शनि संबंधी समस्याओं का सरलता से निवारण किया जा सकता है. वहीं इस बार वट सावित्री व्रत भी 19 मई को पड़ रहा है. वट सावित्री व्रत भी सौभाग्य प्राप्ति के लिए एक बड़ा व्रत माना जाता है. यह ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मनाया जाता है. जानें शनि जन्मोत्सव और वट सावित्री पर्व का महत्व.
In this special episode, we explain the significance of Vat Savitri Vrat and Shani Janmotsav and much more about both festivals.