सूर्य ग्रहण स्पेशल में आज हम बात करेंगे सूर्य के प्रताप की. आखिर ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को क्या स्थान हासिल है. 20 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इसको लेकर हम रोज अपने इस स्पेशल शो में अलग-अलग विषयों पर चर्चा करते हैं. उसी कड़ी में आज हम सूर्य और उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बात करेंगे.पहले देखिये ये रिपोर्ट.
The first solar eclipse of this year is going to happen on 20 April. What is the effect of the Sun on the natives? What is the glory of the Sun religiously? Watch the video to know more.