scorecardresearch

देश में लगा है सियासी यात्राओं का तांता, इस पर सुनिए कवियों की जुगलबंदी

नेता बोल के गोल न हो जाएं, वायदे करके नेता फेल न हो जाएं और इसके लिए जरूरी है कहना, वो कहना जो नेता सुनना नहीं चाहते. और वो कहना जिसे सुनकर नेता सुधरना नहीं चाहते. हमने उठाया है नेताओं को सुधारने का बिड़ा. तो नेताओं की आवाज में नेताओं को सुनाएंगे, नेताओं के तरीके से उनको समझाएंगे. ऐसा कुछ करेंगे धमाल जिसे सनुकर नेता भी कहेंगे कहने भी दो यारों.

Leaders should not become targets by speaking, leaders should not fail by making promises and for this it is necessary to say, say what the leaders do not want to hear. And to say that, listening to which the leaders do not want to improve. We have taken up the task of reforming the leaders. So we will narrate to the leaders in the voice of the leaders, we will explain to them in the way of the leaders. They will do such a blast that even leaders will say it well, friends.