कहते हैं कि जिस घर में शंख की स्थापना होती है उस घर से दोषों का नाश हो जाता है, और शंख के वास के साथ मां लक्ष्मी का वास अपने आप हो जाता है. आपने अब तक कई शंख देखे और बजाएं होंगे, लेकिन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का ये शंख अलग भी है और अनोखा भी. ये तस्वीरें शंख के आकार में बने उस ऑडिटोरियम की है, जिसका उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार की शाम को किया. जिसका नाम धन धान्य ऑडिटोरियम.
You must have seen and played many conch shells till now, but this conch shell of Kolkata, the capital of West Bengal, is different as well as unique. These pictures are of the auditorium built in the shape of a conch shell, which was inaugurated by West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Thursday evening. Whose name is Dhanadhanyo Auditorium Alipore.