scorecardresearch

Guru Chandal Yoga: गुरु चांडाल योग क्या है? जानें कैसा होता है इसका जीवन पर प्रभाव

ज्योतिष में नकारात्मक योग भी होते हैं और शुभ योग भी. सबसे बड़े नकारात्मक योगों में से एक योग "गुरु-चांडाल" योग है. अगर कुंडली में राहु बृहस्पति एक साथ हों तो यह योग बन जाता है. कुंडली में कहीं भी यह योग बनता है तो हमेश नुकसान ही करता है. अगर यह लग्न,पंचम या नवम भाव में हो तो विशेष नकारात्मक होता है. गुरु चांडाल योग का अगर समय पर उपाय न किया जाए तो कुंडली के तमाम शुभ योग भंग हो जाते हैं.

In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains Guru Chandal Yog in detail and its impact on life.