सूर्य पर दृष्टि हो तो व्यक्ति अत्यंत सम्मानित होता है. चंद्र पर दृष्टि हो तो राज्य सुख वाला, सात्विक होता है. मंगल पर दृष्टि हो तो अत्यंत पराक्रमी होता है. बुध पर दृष्टि हो तो ज्ञानी और बुद्धिमान होता है. शुक्र पर दृष्टि हो तो वैभव मिलता है, पारिवारिक सुख होता है. शनि पर दृष्टि न्याय के क्षेत्र में सफलता दिलवाता है.
If the sight is on the Sun, the person becomes highly respected. If the sight is on the Moon then the state is happy and virtuous. If Mars is aspected then he is very powerful. If Mercury is visible then one is knowledgeable and intelligent. If Venus is aspected, one gets wealth and family happiness. Sight on Saturn brings success in the field of justice.