श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि को नागों की पूजा का पर्व नागपंचमी मनाया जाता है. इस तिथि को भगवान शिव के आभूषण नागों की पूजा की जाती है. नागों की पूजा करके आध्यात्मिक शक्ति , सिद्धियाँ और अपार धन की प्राप्ति की जा सकती है. अगर कुंडली में राहु केतु की स्थिति ठीक न हो तो भी इस दिन विशेष पूजा से लाभ पाया जा सकता है.
Nagpanchami, the festival of worship of snakes, is celebrated on Shravan Shukla Panchami. On this date, the ornaments of Lord Shiva, snakes are worshipped. Spiritual power, achievements and immense wealth can be attained by worshiping snakes. Even if the position of Rahu-Ketu is not good in the horoscope, one can get benefit from special worship on this day.