scorecardresearch

क्या है Vivah Panchami और श्री राम के विवाह का मामला, जानिए पंडित Shailendra Pandey से

मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को भगवान राम ने माता सीता के साथ विवाह किया था. अतः इस तिथि को श्रीराम विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसको विवाह पंचमी भी कहते हैं. भगवान राम चेतना के प्रतीक हैं और माता सीता प्रकृति शक्ति की ,अतः चेतना और प्रकृति का मिलन होने से यह दिन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस दिन भगवान् राम और माता सीता का विवाह करवाना बहुत शुभ माना जाता है. इस बार विवाह पंचमी 17 दिसंबर को मनाई जाएगी.

Lord Ram married Mother Sita on Margashirsha Shukla Panchami. Therefore, this date is celebrated as Shri Ram's wedding festival. It is also called Vivah Panchami. Lord Ram is the symbol of consciousness and Mother Sita is the symbol of nature power, hence this day becomes very important due to the union of consciousness and nature.