इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे बता रहे हैं कि किस जीव को क्या खिलाने से आपका भाग्य बदल सकता है. ज्योतिष के अनुसार आमतौर पर पक्षियों को बाजरा या अनाज के दाने डालने की परंपरा है. बुध के कमजोर होने पर पक्षियों को अनाज खिलाया जाता है. पक्षियों को आमतौर पर सुबह के समय या दोपहर के समय दाना डालना चाहिए. शिक्षा, एकग्रता और संतान की समस्या के मामले में पक्षियों को दाना डालना बेहतरीन परिणाम देता है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains what to feed to which animal to change your destiny.