scorecardresearch

कब व्यक्ति के मन में ईर्ष्या का जन्म होता है? जानिए क्या होते हैं इसके परिणाम

इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे ईर्ष्या की बीमारी के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार कुंडली में चन्द्रमा और बुध की स्थिति ईर्ष्या के बारे में बताती है. इसके अलावा चतुर्थ और सप्तम भाव से भी ईर्ष्या का सम्बन्ध होता है. चन्द्रमा दूषित हो तो ईर्ष्या का जन्म होता है और यह ईर्ष्या खुद को नुक्सान पंहुचाती है. बुध की गड़बड़ी से ईर्ष्या के साथ खराब विचार का जन्म होता है और इस ईर्ष्या में व्यक्ति दूसरे को नुक्सान पंहुचाता है.

In this episode of Kismat Connection, Shailendra Pandey explains which planets are associated with jealousy and its impact on one's health.