इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे नींद के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार नींद व्यक्ति की सबसे ज्यादा आवश्यक आवश्यकता है. बिना नींद या कम नींद के हम कई बीमारियों और समस्याओं के शिकार हो सकते हैं. ज्योतिष में लग्न,चतुर्थ,अष्टम और द्वादश भाव से नींद और शैय्या सुख देखा जाता है. शनि नींद का प्रमुख ग्रह है. इसके अलावा चन्द्रमा,शुक्र और बुध भी नींद से सम्बन्ध रखते हैं.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the significance of sleep and the planets associated with it.