धोखा कुंडली के छठवें सातवें और आठवें भाव से संबंध रखता है. धोखे के पीछे मुख्य रूप से राहु की भूमिका होती है. इसके अलावा खराब चंद्रमा और खराब बुध भी धोखा देता है. जिनकी कुंडलियों में चंद्रमा, बुध या बृहस्पति कमजोर हों उन्हें धोखा मिल जाता है. मजबूत बृहस्पति या मजबूत शुक्र व्यक्ति की धोखे से रक्षा करते हैं.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains which planets are responsible for deception in life.