ज्योतिष में मुख्य रूप से चन्द्रमा और शुक्र को नाम यश का ग्रह माना जाता है. इनमे से किसी एक के भी मजबूत होने पर व्यक्ति को नाम यश आसानी से मिल जाता है. अगर दोनों ही मजबूत हो जाएँ तो व्यक्ति का नाम यश दुनिया भर में फ़ैल जाता है. हस्तरेखा में सूर्य को नाम यश का ग्रह माना जाता है. हाथ में सूर्य पर्वत या सूर्य रेखा के अच्छा होने से व्यक्ति को खूब नाम यश मिलता है. शनि राहु और ख़राब चन्द्रमा , नाम यश में समस्या देते हैं. इसके अलावा सूर्य पर्वत का खराब होना भी नाम यश में समस्या का कारण होता है.
In astrology, mainly Moon and Venus are considered the planets of name and fame. If any one of these is strong, a person can easily get name and fame. If both become strong then the person's name and fame spreads throughout the world. In palmistry, Sun is considered the planet of name and fame.