मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन पत्नी आयशा से तलाक के 2 साल बाद फिर से दूल्हा बनने जा रहे हैं. धवन दूसरी शादी करने जा रहे हैं. क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड मॉडल सोफी शाइन से इंगेजमेंट कर ली है. शिखर और सोफी पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी.
शिखर धवन ने की सगाई-
शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट रिंग के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ ही इंगेजमेंट की जानकारी दी.
शिखर धवन ने लिखा कि स्माइल्स शेयर करने से लेकर ड्रीम्स शेयर करने तक. हमारे इंगेजमेंट के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए हम आभारी हैं, क्योंकि हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है.
दुबई में हुई थी पहली मुलाकात-
सोफी शाइन और शिखर धवन एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. अब दोनों ने सगाई कर ली है. शिखर की सोफी से पहली मुलाकात दुबई में हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
कौन हैं सोफी साइन-
सोफी आयरलैंड की रहने वाली हैं. वह प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. सोफी फिलहाल अबू धाबी में एक कंपनी में सेकंड वाइस प्रेजिडेंट के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पूरी की है.
5 साल बड़े हैं शिखर धवन-
सोफी शाइन का जन्म साल 1990 में हुआ था. शिखर धवन मॉडल सोफी शाइन से 5 साल बड़े हैं. सोफी साइन 36 साल की हैं.
पहली पत्नी से हो चुका है तलाक-
शिखर धवन की अपनी पहली पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है. दोनों साल 2023 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे. शिखर धवन और आयशा की शादी साल 2012 में हुई थी. आयशा ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. हालांकि वो भारत में पैदा हुई थीं. दोनों का एक बेटा जोरावर है.