 Cricket in Los Angeles 2028 Olympics
 Cricket in Los Angeles 2028 Olympics   Cricket in Los Angeles 2028 Olympics
 Cricket in Los Angeles 2028 Olympics  साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है. जी हां, 128 सालों के बाद ओलंपिक में क्रिकेट (Cricket) की वापसी हुई है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने क्रिकेट को शामिल करने की पुष्टि की है. इससे पहले साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था.
पुरुष और महिला दोनों टीमें लेंगी हिस्सा
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें हिस्सा लेंगी. दोनों वर्गों में छह टीमें हिस्सा लेंगी. एक टीम के स्क्वॉड में कुल 15 खिलाड़ी होंगे. पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में अधिकतम 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है. इसका मतलब है सभी 6 टीमों को मिलाकर 90 खिलाड़ी से अधिक नहीं होंगे. ओलंपिक 2028 के लिए क्रिकेट कहां खेला जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. 
क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया अभी नहीं किया गया है तय
आपको मालूम हो कि क्रिकेट ओलंपिक में शामिल किए गए पांच नए खेलों में से एक है. दो साल पहले आईओसी ने क्रिकेट के साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को भी ओलंपिक 2028 में शामिल करने की मंजूरी दी थी. ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के लिए क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया अभी तक तय नहीं किया गया है.
आपको मालूम हो कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग 100 देशों द्वारा खेला जाता है. ऐसे 6 टीमों का चुनाव करना काफी चैलेंजिंग होगा. ओलंपिक का मेजबान अमेरिका है. इस देश को क्रिकेट टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिल सकता है. इसका मतलब है कि यूएस के अलावा पांच और टीमें क्रिकेट खेलने के लिए हिस्सा ले सकेंगी और उन्हें क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
पहली बार ओलंपिक में कब खेला गया था क्रिकेट 
साल 1900 में पेरिस में आयोजित ओलंपिक में पहली बार क्रिकेट खेला गया था. उस समय ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था. ग्रेट ब्रिटेन गोल्ड और फ्रांस की टीम सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहा थी. उस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच क्रिकेट का सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था. इसी एक मैच के आधार पर फाइनल का रिजल्ट घोषित किया गया था. उसके बाद से कभी भी ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है. 
आईसीसी के इतने हैं नियमित सदस्य
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के वर्तमान में 12 नियमित और 94 सहयोगी सदस्य हैं. नियमित सदस्यों में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीमें हैं.