
हरियाणा के करनाल के रहने वाले अंशुल कंबोज को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अंशुल को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है. अंशुल ने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेलते हुए 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे अंशुल कंबोज
टीम इंडिया के दो गेंदबाज आकाशदीप और अर्शदीप के चोटिल होने के कारण अंशुल को इंग्लैंड बुलाया गया है. 30 जुलाई 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. अंशुल के कोच का कहना है कि अगर अंशुल को मौका मिलता है तो वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे. उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ अंशुल डेब्यू करेंगे.
हरियाणा का गौरव
हरियाणा के कई खिलाड़ियों ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर धूम मचाई है और अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. इसी कड़ी में अंशुल कंबोज का नाम भी जुड़ गया है. अंशुल ने अंडर 19 और अंडर 23 में शानदार खेल दिखाया, जिससे उन्हें सीनियर टीम में जगह मिली. अंशुल ने स्कूल और जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद खुद को क्रिकेट के लिए समर्पित किया.
उन्होंने हरियाणा के रणजी ट्रॉफी से डेब्यू किया और जल्द ही अपनी धारदार गेंदबाजी की वजह से टीम में अहम स्थान बना लिया. अंशुल की गेंदबाजी की खासियत उनकी बेहतरीन यॉर्कर और गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता है. वह एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 89 विकेट लिए हैं और दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.
आईपीएल में भी चमके अंशुल
अंशुल ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन्स के लिए खेला और तीन मैचों में दो विकेट लिए. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जहां उन्होंने धोनी की कप्तानी में आठ मैचों में आठ विकेट चटकाए.
करनाल में जश्न का माहौल
अंशुल कंबोज का चयन भारतीय टीम में होने से करनाल में क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. हर कोई अंशुल के परिवार को बधाई दे रहा है. अंशुल की प्राथमिक क्रिकेट अकादमी राणा ब्रदर्स में ढोल बजाकर, मिठाई बांटकर और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया.अंशुल के कोच ने कहा, मैं अंशुल को हमेशा यही कहना चाहूंगा कि भगवान का शुक्रिया अदा करना और अपने बड़ों का आदर करना. अंशुल के परिवार ने भी इस मौके पर गर्व और खुशी जताई.