scorecardresearch

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में फिर टक्कर तय, जानें एशिया कप में टीम इंडिया का अगला मैच कब

Asia Cup India Next Match: भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंच चुकी है. अब दोनों टीमों में एक बार फिर टक्कर तय है. आइए जानते हैं टीम इंडिया का अगला मैच कब है और आप कहां मैच देख सकते हैं. 

Team India (File Photo: PTI) Team India (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • ग्रुप स्टेज में भारत का अगला मैच 19 सितंबर को ओमान से 

  • सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 21 सितंबर को 

एशिया कप 2025 में आठ टीमों की बीच टक्कर हो रही है. आठों टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में पहुंच चुकी हैं. ग्रुप स्टेज के दो मैच टीम इंडिया जीत चुकी है. भारतीय टीम ग्रुप-ए की अंक तालिका में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है. 

भारत ने अपने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. अब ग्रुप स्टेज में भारत का अगला मैच 19 सितंबर को ओमान से है. सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 21 सितंबर को होने वाली है.  सुपर-4 की टॉप दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच भी फाइनल मुकाबला हो सकता है. टीम इंडिया एशिया कप 2025 की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

भारत का अगला मैच ओमान के साथ 
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया अगला मैच ओमान से 19 सितंबर को अबू धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी. यह मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. भारत ने अब तक एशिया कप में अपने दोनों मैच दुबई स्टेडियम में खेले हैं, इसलिए अबू धाबी का वेन्यू उसके लिए नई चुनौती हो सकती है. इस मैच को जीतने से भारत का ग्रुप A में पहले स्थान पर रहना निश्चित हो जाएगा. आपको मालूम हो कि ओमान इस मैच को जीत भी लेता है तो उसे कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि उसका सुपर-4 में जाना अब नामुमकिन है.

सम्बंधित ख़बरें

इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत 
टीम इंडिया सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. पाकिस्तान का भी यह सुपर-4 में पहला ही मैच होगा. यह मुकाबला 21 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.टॉस 7:30 बजे होगा.

भारत बनाम पाकिस्तान टी-20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 
1. कुल मैच: 14
2. भारत ने जीते: 11
3. पाकिस्तान ने जीते: 3

कहां देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच 
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4, सोनी स्पोर्ट्स 5 पर होगा. सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके आलावा फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी एशिया कप 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है. 

भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम.

ओमान का स्क्वाड
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सूफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओड़ेदारा, आमिर कलीम, आर्यन बिष्ट, करन सोनावले, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, मोहम्मद नदीम, सूफियान महमूद, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.

एशिया कप 2025 सुपर-4 का शेड्यूल
20 सितंबर, दुबई: B1 बनाम B2, रात 8:00 बजे
21 सितंबर, दुबई: भारत बनाम पाकिस्तान (A1 बनाम A2), रात 8:00 बजे
23 सितंबर, अबू धाबीः पाकिस्तान (A2) बनाम B1, रात 8:00 बजे
24 सितंबर, दुबई: भारत (A1) बनाम B2, रात 8:00 बजे
25 सितंबर, दुबई: पाकिस्तान (A2) बनाम B2, रात 8:00 बजे
26 सितंबर, दुबई: भारत (A1) बनाम B1, रात 8:00 बजे
फाइनल मुकाबलाः 28 सितंबर (रविवार), दुबई: सुपर-फोर की टॉप दो टीमें, रात 8:00 बजे