scorecardresearch

Asia Cup 2025 Super Four: सुपर-4 की टीमें तय... कब और किससे होगी टक्कर... क्या भारत से हारकर भी पाकिस्तान पहुंच जाएगा फाइनल में... यहां जानिए

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत सहित पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें पहुंच गई हैं. आइए जानते हैं किस दिन और किस टीम के साथ मुकाबले खेले जाएंगे और क्या सुपर-4 में भारत से हारकर भी पाकिस्तान फाइनल में पहुंच सकता है?

Captains of the Teams that Reached the Super-4 Stage of Asia Cup 2025 (File Photo: PTI) Captains of the Teams that Reached the Super-4 Stage of Asia Cup 2025 (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड के लिए किया है क्वालीफाई 

  • ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें पहंची हैं सुपर-4 में  

Asia Cup 2025 Super 4 Schedule: एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. अब सुपर-4 की तस्वीर साफ हो गई है. कुल आठ टीमों में से चार टीमें बाहर हो गई हैं. अब भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.

ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई किया है तो वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सुपर-4 में पहुंची हैं. सुपर-4 राउंड 20 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगा. सुपर-4 राउंड के मुकाबले स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होंगे. आपको मालूम हो कि एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण से अफगानिस्तान, हांगकांग, UAE और ओमान की टीमें बाहर हो गई हैं.

सुपर-4 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 
सुपर-4 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हैं. यह महामुकाबला 21 सितंबर 2025 को दुबई के स्टेडियम में होगा. भारत ग्रुप चरण में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे चुका है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं.  भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण में 14 सितंबर को मुकाबला हुआ था. इस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था. पाकिस्तान की पूरी टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 127 रन पर आउट हो गई थी. टीम इंडिया ने 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.

सम्बंधित ख़बरें

...तो ऐसे भारत से हारकर भी फाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान 
सुपर-4 में पहुंची सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने हैं. भारत और पाकिस्तान को भी तीन मैच खेलने हैं. यदि भारत से पाकिस्तान टीम ग्रुप-4 में हार जाती है तो भी उसके पास फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा. यदि पाकिस्तान टीम भारत से हारने के बाद अपने अगले दो सुपर-4 के मैच जीत लेता है और सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 पर रहता है तो वह भारत से फाइनल खेल सकता है.

टीम इंडिया के साथ भी यही स्थिति रहेगी. आपको मालूम हो कि सुपर-4 में जो टीमें तीन में तीन मैच जीतती है तो उस टीम का फाइनल मैच खेलना तय है. सुपर-4 में दो मैच जीतने वाली टीम भी फाइनल खेल सकती है लेकिन यहां नेट रन रेट (NRR) अहम रोल निभाएगा. भारत का सुपर-4 में बांग्लादेश और श्रीलंका से भी सामना होगा. 

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का ऐसा है शेड्यूल 
20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई
21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई
26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, दुबई

1. भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह. स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

2. पाकिस्तान टीम
सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), फखर जमां, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी.

3. श्रीलंका टीम
चरिथ असलंका (कप्तान), नुवानिदु फर्नांडो, पथुम निसंका, कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, दुश्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा.

4. बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन (विकेटकीपर), जाकिर अली (विकेटकीपर), तंजिद हसन तमीम, सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, तस्किन अहमद, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.