BCCI announces Rs 125 crore prize for India's T20 World Cup 2024 triumph
BCCI announces Rs 125 crore prize for India's T20 World Cup 2024 triumph भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए अभूतपूर्व पुरस्कार राशि की घोषणा की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बोर्ड विजेता टीम को 125 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगा.
भारत ने शनिवार, 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीता. पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली (59 गेंद पर 76 रन) और अक्षर पटेल (31 गेंद पर 47 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवरों में 176/7 का अच्छा स्कोर बनाया.
जवाब में, हार्दिक पांड्या (3/20), अर्शदीप सिंह (2/20) और जसप्रीत बुमराह (2/18) की गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 169/8 तक ही पहुंच सका. इसी के साथ भारत ने आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल लंबा इंतजार खत्म किया.
जय शाह ने की घोषणा
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों, कोचों और पूरे सपोर्ट स्टाफ सहित पूरी टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की भारी पुरस्कार राशि की घोषणा की. शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी टीम को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए यह घोषणा की.
शाह ने लिखा, “मुझे आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ को बधाई!”
आईसीसी ने भी दी इनामी राशि
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 1.125 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड पुरस्कार पूल की घोषणा की थी. प्रतियोगिता के विजेता होने के नाते, भारत को अतिरिक्त बोनस के साथ 2.45 करोड़ डॉलर (20.42 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो कि टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक राशि है.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका को प्रतियोगिता में उपविजेता रहने पर 12.8 लाख डॉलर (10.67 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इसके साथ ही, टीमों को प्रत्येक मैच जीतने के लिए अतिरिक्त 31,154 डॉलर (25.97 लाख रुपए) का पुरस्कार भी दिया जाएगा. इससे टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से मिलने वाली कुल पुरस्कार राशि 22.63 करोड़ रुपये हो जाएगी.