
पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कैप्टन कूल को बड़ा सम्मान दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले महेन्द्र सिंह धोनी को आईसीसी ने सबसे बड़ा सम्मान दिया है. एमएस धोनी को ICC हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है. महेन्द्र सिंह धोनी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट के 6 और क्रिकेटर्स को ये सम्मान मिला है. लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले आईसीसी ने ये सम्मान दिया है.
महेन्द्र सिंह धोनी समेत 7 क्रिकेटर्स ICC हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई है. धोनी ने भारत और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान में से एक है. इसके अलावा बेस्ट फिनिशर भी रहे हैं. अब ICC ने धोनी को ये बड़ा सम्मान दिया है.
किसे मिला ये सम्मान?
धोनी के अलावा अलग-अलग देशों के 7 खिलाड़ियों को आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान मिला है. इन क्रिकेटर्स में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी शामिल हैं. ICC हॉल ऑफ फेम में दो महिला क्रिकेटर को भी जगह दी गई है. पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर और इंग्लैंड महिला क्रिकेट की पूर्व बल्लेबाज सारा टेलर को भी ये सम्मान मिला है.
The seven new inductees for the ICC Hall of Fame have been confirmed 🙌
— ICC (@ICC) June 9, 2025
Details 👇https://t.co/fREMwMjIkB
हॉल ऑफ फेम में धोनी
महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से 2019 में रिटायर हो गए थे लेकिन अब तक आईपीएल खेल रहे हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है. भारत की ओर से धोनी ने 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले हैं.
टेस्ट में धोनी के 4,876 रन हैं. टेस्ट में धोनी ने 6 शतक और 33 फिफ्टी लगाईं. वहीं वनडे मैचों में 10,773 रन बनाए. वनडे में एमस धोनी ने 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी जड़ी हैं. टी-20 क्रिकेट में धोनी के नाम 1,617 रन हैं. इस फॉरमेट में धोनी ने 2 फिफ्टी भी जड़ी हैं.
Unorthodox, unconventional and effective 🙌
— ICC (@ICC) June 9, 2025
A cricketer beyond numbers and statistics 👏
MS Dhoni is inducted in the ICC Hall of Fame 🥇
More ➡️ https://t.co/oV8mFaBfze pic.twitter.com/AGRzL0aP79
हॉल ऑफ फेम में भारतीय क्रिकेटर्स
बीते सालों में ICC ने भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों को ICC हॉल ऑफ फेम में जगह दी है. महेन्द्र सिंह धोनी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें इंडियन क्रिकेटर हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों को ये सम्मान मिल चुका है.
आईसीसी हॉल ऑफ फेम में भारत की ओर से सबसे पहले कपिल देव (2009), सुनील गावस्कर (2009) और बिशन सिंह बेदी को शामिल किया गया था. इसके बाद अनिल कुंबले (2015), राहुल द्रविड़ (2018), सचिन तेंदुलकर (2019), वीनू मांकड़ (2021) को आईसीसी हॉल ऑफ में जगह मिली. हाल के सालों में डायना इडुलजी (2023), वीरेन्द्र सहवाग (2023) और नीतू डेविड (2024) को आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान मिली है.
आईसीसी हर साल वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ शानदार खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल करती है. इस सम्मान को देकर आईसीसी उन खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्रिकेट में उनके योगदान के बारे में बताती है. साथ में नई पीढ़ी को खेल को ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रेरित करती है. आईसीसी ने 2009 में हॉल ऑफ फेम में इस सम्मान की शुरूआत की थी. तब से आईसीसी महान खिलाड़ियों को ये सम्मान देते आ रही है.