
पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में गुरुवार शाम का आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) के आधिकारिक बयान के अनुसार ऐसा स्टेडियम लाइट्स में "तकनीकी खराबी के कारण" हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और दर्शकों को स्टेडियम खाली करने के आदेश दिए हैं.
क्या है बीसीसीआई का बयान?
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "इलाके में बिजली गुल होने के कारण, एचपीसीए स्टेडियम में लाइट टावर में से एक में खराबी आ गई. बीसीसीआई स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है." दिल्ली और पंजाब के बीच मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था.
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रेयस अय्यर की टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे. तभी स्टेडियम की एक फ्लडलाइट बंद हो गई. बाद में दो और फ्लडलाइट्स बंद हो गईं. खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए कहा गया. बाद में मैच को रद्द कर दिया गया.
पाक ने जम्मू में शुरू किया हमला
मैच रद्द होने से कुछ समय पहले ही पाकिस्तान ने जम्मू में हवाई अड्डे सहित कई जगह हमले शुरू किए थे. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से जम्मू में रॉकेट दागे गए. इनमें से एक ड्रोन जम्मू हवाई अड्डे पर गिरा, जिसके जवाब में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी. भारत ने अपने वायु रक्षा सिस्टम को सक्रिय कर दिया. जो आने वाले रॉकेट को सफलतापूर्वक रोकने में सक्षम था.
सनद रहे कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाला आईपीएल मैच भी धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया था. अंतिम क्षण में लिया गया यह फैसला भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण लिया गया था.
क्या है आगे का प्लान?
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऊना है और खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों के दो सेट वहां से ट्रेन में सवार होने की संभावना है.
रिपोर्ट में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के हवाले से कहा गया, "इस समय स्थिति स्थिर नहीं है, और इसीलिए हमने आज का मैच रद्द कर दिया है. न केवल धर्मशाला में, बल्कि पड़ोसी देश से बढ़ते तनाव के कारण भी. खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम वह सब कुछ करेंगे जो संबंधित देशों के सर्वोत्तम हित में हो."
सैकिया ने कहा, "हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं और उसके अनुसार आगे के फ़ैसले लेंगे."