scorecardresearch

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप को देखने पहुंचे हजारों फुटबॉल प्रेमी, मेजबान कतर को इक्वाडोर ने हराया

कतर के दोहा स्थित अल-बेयत स्टेडियम में रविवार को FIFA World Cup 2022 की ओपनिंग सेरेमनी हुई. सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया.शानदार ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर के बड़े-बड़े कलाकारों ने परफॉर्म किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. इसमें इक्वाडोर ने 2-0 से कतर को हरा दिया. 

FIFA World Cup 2022 FIFA World Cup 2022
हाइलाइट्स
  • दोहा स्थित अल-बेयत स्टेडियम में FIFA World Cup 2022 की हुई ओपनिंग सेरेमनी

  • विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई मेजबान टीम उद्घाटन मुकाबले में है हारी

कतर के दोहा स्थित अल-बेयत स्टेडियम में रविवार को FIFA World Cup 2022 की ओपनिंग सेरेमनी हुई.सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया.शानदार ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर के बड़े-बड़े कलाकारों ने परफॉर्म किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. इसमें इक्वाडोर ने 2-0 से कतर को हरा दिया. विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई मेजबान टीम उद्घाटन मुकाबले में हारी है. अब कतर की नजर अगले दो मैच में नीदरलैंड और सेनेगल के खिलाफ उलटफेर करने पर होगी. 

कतर टीम के खिलाड़ी
गोलकीपर्स: साद अल-शीब, मेशाल बर्शम, यूसेफ हसन
डिफेंडर्स: पेड्रो मिगुएल, मुसाब खिदिर, तारेक सलमान, बास्साम अल-रावी, बूआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, जासेम गेबर
मिडफिल्डर्स: अली असद, आसिम मदाबो, मोहम्मद वाद, सलेम अल-हजरी, मुस्तफा तारेक, करीम बौदियाफ, अब्देलअजीज हातिम, इस्माइल मोहम्मद
फॉरवर्ड: नाइफ अल-हदरामी, अहमद अलाउद्दीन, हसन अल-हेदोस, खालिद मुनीर, अकरम अफीफ, अल्मोएज अली, मोहम्मद मुंतारी

इक्वाडोर टीम में कौन-कौन हैं शामिल 
गोलकीपर्स: मोइसेस रामिरेज, अलेक्जेंडर डोमिंग्वेज, हर्नान गैलिंडेज
डिफेंडर्स: हिनकेपी, रॉबर्ट अर्बोलेडा, पेर्विस एस्टुपिनन, एंजेलो प्रेसियाडो, जैक्सन पोरोज़ो, जेवियर अर्रेगा, फेलिक्स टोरेस, डिएगो पलासियोस, विलियम पाचो
मिडफिल्डर्स: कार्लोस ग्रूजो, जोस सिफुएंटेस, एलन फ्रेंको, मोइसेस कैइडो, एंजेल मेना, जेरेमी सरमिएंटो, एर्टन प्रीसियाडो, सेबेस्टियन मेंडेज, गोंजालो प्लाटा, रोमारियो इबारा
फॉरवर्ड: जोर्केफ रेस्को, केविन रोड्रिग्ज, माइकल एस्ट्राडा, एननर वालेंसिया

FIFA वर्ल्ड कप का जानें शिड्यूल 
इन 32 टीमों में से 4-4 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. 12 दिनों तक चलने वाले ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन चार मैच खेले जाएंगे. हर ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें अंतिम-16 में आगे बढ़ेंगी.
ग्रुप A: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड
ग्रुप B: इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका, यूरो प्ले ऑफ
ग्रुप C: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
ग्रुप D: फ्रांस, इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 1, डेनमार्क, ट्यूनीशिया
ग्रुप E: स्पेन, इंटरकॉन्टिनेंटल प्लेऑफ 2, जर्मनी, जापान
ग्रुप F: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
ग्रुप G: ब्राजील, सर्बिया,स्विट्जरलैंड, कैमरून
ग्रुप H: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक