Indian cricket team players warm up during a practice session (Photo PTI) 
 Indian cricket team players warm up during a practice session (Photo PTI) टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 11 दिनों में 5 धमाकेदार टी-20 मुकाबले देखने को मिलेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ टी-20 की बेहतरीन टीम भारत है तो दूसरी तरफ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस साउथ अफ्रीका की टीम है. दोनों टीमों ने जोरदार तैयारी की है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका-
टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. राहुल को चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा. केएल राहुल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था. लेकिन अब चोट की वजह से वो टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है.
बगैर सीनियर के मैदान में उतरेगी टीम इंडिया- 
इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बगैर खेल रही है. हालांकि टीम इंडिया के पास विकल्पों की कमी नहीं है. अर्शदीप और उमरान जैसे हुनरबाज बेंच पर मौजूद हैं. लेकिन हो सकता है कि इन्हें अपनी बारी के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़े. क्योंकि टीम मैनेजमेंट शुरुआती मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान जैसे अनुभवी गेंदबाजों को आजमाना चाहेगा. टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज़ ये है कि हार्दिक पांड्या जैसा मैच विनर ऑलराउंडर टीम में लौट आया है. स्पिन डिपार्टमेंट में भी कप्तान के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन विकल्प हैं. लिहाजा मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव आसान नहीं होगा. अंतिम 11 में चयन बहुत हद तक टीम बैलेंस पर भी निर्भर करेगा.
इतिहास रच सकता है भारत-
टीम इंडिया के लिए पहला टी-20 मैच काफी अहम है. अगर जीत ये मैच जीतती है तो लगातार 13 टी-20 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. इससे पहले लगातार 12 जीत का रिकॉर्ड रोमानिया और अफगानिस्तान की टीम ने बनाया है. टीम इंडिया इतिहास रचने से एक कदम दूर है.
शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबला-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. साढ़े 6 बजे टॉस होगा. मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है.  मोबाइल पर मैच का आनंद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ले सकते हैं.
नेट्स पर जमकर बहाया पसीना-
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है. दोनो टीमें अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारी कर रही है. मेहमान टीम ने भी टीम इंडिया की फिरकी से निपटने की खूब तैयारी की है.
14 साल के खिलाड़ी की मदद ले रही अफ्रीकी टीम-
मेहमान टीम के सामने असल चुनौती टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज़ हैं. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे क्वालिटी स्पिनर से निपटने के लिए द. अफ्रीकी टीम ने खास रणनीति बनाई है. दरअसल अफ्रीकी खेमे ने 14 साल के रौनक वाघेला को खुद से जोड़ा है. 14 साल के इस खब्बू स्पिनर ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को नैट प्रैक्टिस कराई. इस दौरान उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया.
टी-20 में भारत का पलड़ा भारी-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 6 टी-20 सीरीज खेली गई है. भारत ने 2006-07, 2010-11 और 2017-18 में टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने 2011-12 और 2015-16 में सीरीज पर कब्जा किया था. दोनों टीमों के बीच साल 2019-20 में खेली गई सीरीज ड्रॉ रही थी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने 9 और साउथ अफ्रीका में 6 मैचों में जीत हासिल की है.
साउथ अफ्रीका ने 2 बार पार किया 200 का आंकड़ा-
बड़ा स्कोर बनाने में दक्षिण अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी है. साउथ अफ्रीका ने दो बार 200 का आंकड़ा पार किया है. साल 2012 में टीम ने 219 रन बनाए थे, जबकि साल 2015 में साउथ अफ्रीका की टीम ने धर्मशाला में 200 रन बनाए थे. जबकि टीम इंडिया सिर्फ एक बार 200 के पार स्कोर कर पाई है. टीम इंडिया ने 2018 में 203 रन का स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें: