Bollywood actress Parineeti Chopra and Raghav Chaddha (Photo/Instagram)
Bollywood actress Parineeti Chopra and Raghav Chaddha (Photo/Instagram) स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है. 5 घंटे 29 मिनट चले इस फाइनल मुकाबले में अल्कारेज ने इटली के यानिक सिनर को हराया. फ्रेंच ओपन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा अलग अंदाज में नजर आए. उनके लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया.
फ्रेंच ओपन में राघव-परिणीति का नया लुक-
फ़्रेंच ओपन फाइनल में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का नया लुक चर्चा का विषय बना. राघव का गुलाबी टाई और गॉगल्स वाला फॉर्मल लुक सबका ध्यान खींचा. जबकि परिणीति चोपड़ा बहुत सुंदर लग रही थीं.
राघव चड्ढा को अक्सर कैज़ुअल लुक में देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने फॉर्मल लुक अपनाया. गुलाबी टाई, मूंछ और चश्मा लगाए राघव एकदम बिंदास नजर आ रहे थे. राघव का यह नया अंदाज सबको बहुत पसंद आया.
दमदार वापसी के साथ अल्कारेज ने जीता खिताब-
फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल के फाइनल में कार्लोस अल्कारेज ने इटली के खिलाड़ी यानिक सिनर को हरा दिया. पहले दो सेट को सिनर ने अपने नाम किया. लेकिन इसके बाद अल्कारेज ने दमदार वापसी की और अगले तीनों सेट जीते और खिताब अपने नाम कर लिया. यह अल्कारेज का दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है. 22 साल की उम्र में ये अल्कारेज का 5वां ग्रैंड स्लैम है.
फाइनल में बना रिकॉर्ड-
इस फाइनल में दोनों खिलाड़ियों में जबरदस्त मुकाबला हुआ. ये मुकाबला 5 घंटे 29 मिनट तक चलता रहा. यह मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. अल्कारेज ने अब तक 5 ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. इतना ही नहीं, अल्कारेज ने सिनर के लगातार 20 मैचों के जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया. इससे पहले सबसे लंबे समय तक चलने वाला फाइनल मुकाबला साल 1982 में खेला गया था. यह मुकाबला मैट विलेंडर और गिलर्मो विलास के बीच खेला गया था. तब यह मुकाबला 4 घंटे 42 मिनट तक चला था.
इसके साथ ही अल्कारेज 5 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में अल्कारेज के अलावा ब्योर्न बोर्ग और राफेल नडाल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: