Ambika won Silver Medal
Ambika won Silver Medal अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लाने पर हिमाचल प्रदेश में वन विभाग रामपुर में कार्य वनरक्षक अंबिका का विभाग के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. अंबिका ने थाईलैंड में जून के अंतिम सप्ताह में हुए महिला अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल एवीसी चैलेंजर कप में सिल्वर मेडल जीता था. भारत को इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला वॉलीबॉल में मेडल प्राप्त करने का गौरव मिला है.
इस टीम में मुख्य भूमिका निभाने वाली खिलाड़ी अंबिका, वन विभाग रामपुर में वनरक्षक के पद पर कार्यरत हैं. और जीत के बाद ड्यूटी पर लौटने पर वन अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अंबिका को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने के लिए विभाग की ओर से पूरी मदद करने का भी भरोसा दिया.
वॉलीबॉल में हिमाचल का अच्छा प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच एवं अंबिका के कोच प्रीतम चौहान ने बताया कि वॉलीबॉल में महिला विंग के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले समय में इस खेल में संभावनाएं काफी बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि हिमाचल में वॉलीबॉल की अच्छी महिला खिलाड़ी निकल रही हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग में 50 में से 6 लड़कियां हिमाचल की थीं. जिनमें 3 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं.
उन्होंने बताया अंतराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ियों में एक सराहन में वनरक्षक के पद पर कार्यरत है और अंबिका भी रामपुर में वनरक्षक हैं. जबकि एक किन्नौर से संबंध रखने वाली लड़की ने हाल ही में राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति ली है.
अब गोल्ड पर निगाहें
अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अंबिका ने बताया कि उनका अभ्यास निरंतर जारी है. उनका अगला लक्ष्य आने वाले एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल है और वह इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. मंडल रामपुर के डीएफओ विकल्प यादव ने बताया कि वह खिलाड़ियों को हर वक्त प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें यथासंभव मदद का प्रयास भी विभाग की ओर से हो रहा है. उन्होंने वनरक्षक अंबिका को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत करते हुए भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
(विशेषर नेगी की रिपोर्ट)