scorecardresearch

Cricket World Cup: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं मैच तो टिकट खरीदने के लिए फिर मिलेगा मौका

ICC Men's Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप का टिकट खरीदने से वंचित रह गए फैंस के लिए गुड न्यूज है. बीसीसीआई ने अगले फेज में 4 लाख टिकट ऑनलाइन बेचने का फैसला किया है. इन टिकटों की बुकिंग 8 सितंबर को रात 8 बजे से होगी.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का स्टेडियम में बैठकर उठाया चाहते हैं लुत्फ तो टिकट खरीदने का एक और मौका है (Photo/Twitter) क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों का स्टेडियम में बैठकर उठाया चाहते हैं लुत्फ तो टिकट खरीदने का एक और मौका है (Photo/Twitter)

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर फैंस में क्रेज बढ़ता जा रहा है. मैचों को लेकर टिकटों की डिमांड भी बढ़ रही है. ऐसे में फैंस की दीवानगी को देखते हुए बीसीसीआई ने मैदान में मैच देखने को लेकर बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई नेअगले फेज में 4 लाख टिकटों की ऑनलाइन बिक्री का फैसला किया है.

8 सितंबर से होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग-
बीसीसीआई का कहना है कि वर्ल्ड कप के लिए टिकट की काफी डिमांड है. इसलिए हमने और 4 लाख टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. हमारी कोशिश है कि मैच देखने ज्यादा से ज्यादा फैंस मैदान तक पहुंचे. अगले फेज के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 8 सितंबर को शुरू होगी. टिकटों की बुकिंग रात 8 बजे से होगी.

कुछ मिनटों में ही बिक गए थे भारत के मैचों के टिकट-
वर्ल्ड कप में भारत के मैचों की टिकटों की भारी डिमांड है. भारत के मैचों के सारे टिकट काउंटर खुलने के बाद तुरंत बाद बिक गए. कई फैंस को टिकट खरीदने का मौका तक नहीं मिला. जिसको लेकर फैंस ने अपनी नाराजगी भी जताई. वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बुकिंग 25 अगस्त से शुरू हुई थी. टीम इंडिया के मैचों के वॉर्म-अप समेत लीग स्टेज के सबी मैचों के टिकट बिक चुके हैं.

कैसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट-
क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 8 सितंबर से रात 8 बजे से कर सकते हैं. आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप के लिए कैसे टिकट बुक करें.

  • टिकट की बुकिंग के लिए सबसे पहले आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
  • इसके बाद आपको टीम और वेन्यू सलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद आप जिस मैच को देखना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करना होगा. 
  • इसके बाद अगले ऑप्शन में ग्राउंड का वो एरिया सलेक्ट करना होगा, जहां आप बैठकर मैच देखना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपको अपना एड्रेस डालना होगा, ताकि टिकट आपके घर डिलीवर हो सके.
  • इसके बाद टिकट का पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा और पेमेंट के बाद टिकट बुक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: