
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की इंट्री पक्की हो चुकी है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर की टीम से होगा. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में से किसी एक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बची हुई है. इसके लिए इन टीमों को अपने बाकी के मुकाबले जीतने होंगे. पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भाग्य का भी साथ मिलना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं अफगानिस्तान या पाकिस्तान किसके साथ सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला हो सकता है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति-
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों टीमों के प्वाइंट्स टेबल में 8-8 अंक हैं. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम 5वें और अफगानिस्तान की टीम छठे नंबर पर है. लेकिन पाकिस्तान की टीम को अभी सिर्फ एक मैच खेलना है. जबकि अफगानिस्तान की टीम के 2 मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है.
सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है पाकिस्तान-
फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम काबिज है. जिसके 8 अंक है. जबकि पाकिस्तान 5वें नंबर पर है. क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट ज्यादा है. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीते. इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम अपने बाकी के दो मैचों में से कम से कम एक मैच में हार जाए. इतना ही नहीं, इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका से हार जाए. अगर ये संयोग बनता है तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा.
अफगानिस्तान कैसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में-
अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. लेकिन इसके बावजूद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है. अफगानिस्तान के 8 अंक है. अगर अफगानिस्तान अपने बाकी के दोनों मैच जीत लेता है तो टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और साउथ अफ्रीका से हार जाती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. इस हालात में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर ये तीनों अपने-अपने मैच हार जाए तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया से हार जाए और साउथ अफ्रीका से जीत जाता है तो उसे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के हारने का इंतजार करना होगा. अगर अफगानिस्तान अपने बाकी के दोनों मैच हार जाता है, इसके बावजूद वो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. इसके लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से हारना होगा.
ये भी पढ़ें: