ICC T20 Ranking (Photo Credit: PTI)
ICC T20 Ranking (Photo Credit: PTI) भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज हो रही है. राजकोट के मैच के बाद भारत 2-1 से सीरीज में आगे है. भारत ने शुरूआती दो मैच जीते थे. इंग्लैंड ने राजकोट में वापसी की है. अब आईसीसी ने रैकिंग (ICC T20 Ranking) जारी कर दी है.
राजकोट में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने पांच विकेट लिए हैं. आईसीसी रैंकिंग में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जबरदस्त फायदा मिला है. वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी-20 रैकिंग में टॉप-5 में एंट्री कर चुके हैं.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती के अलावा अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा को फायदा हुआ है. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है.
टॉप-5 में मिस्ट्री स्पिनर
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने 25 स्थान की छलांग लगाई है. वरुण चक्रवर्ती अब टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती अब तक 10 विकेट ले चुके हैं. इसमें वरुण चक्रवर्ती का 5 विकेट हॉल भी शामिल है.
वरुण चक्रवर्ती टी-20 में एक से ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वरुण से पहले भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ऐसा कर चुके हैं. आईसीसी टी20 रैंकिग में आदिल रशीद टॉप पर हैं. वेस्टइंडीज के अकील होसेन दूसरे पायदान पर हैं. तीसरे नंबर पर वानिंदु हसरंगा और चौथे पायदान पर एडम जंपा है. इसके बाद पांचवें पायदान पर वरुण चक्रवर्ती हैं.
टी-20 रैकिंग में भारत के स्पिनर रवि बिश्नोई को बड़ा नुकसान हुआ है. रवि बिश्नोई 5 स्थान खिसक गए हैं. ताजा रैंकिंग में रवि बिश्नोई 10वें स्थान पर हैं. वहीं अक्षर पटेल 5 स्थान ऊपर आ गए हैं. रैंकिंग में अक्षर 11वें नंबर पर हैं.
सूर्या खिसके
बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप-10 में हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टी-20 रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं. तिलक वर्मा को रैंकिग में फायदा हुआ है. तिलक वर्मा ने दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शानदार पारी खेली थी.
भारत के टी-20 कप्तान सूर्य कुमार यादव को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा टॉप-10 में इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं. यशस्वी जायसवाल एक स्थान खिसकर 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज के दो मैच बचे हुए हैं. राजकोट के बाद अगला टी-20 मैच 31 जनवरी को पुणे में होगा. वहीं पांचवां और आखिरी टी-20 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इंग्लैंड पुणे में मैच जीत जाती है तो मुंबई का मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा.