
क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज आज यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट का महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 10 देशों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे. 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आज-
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला आज अमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच साल 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था. फाइनल मुकाबला टाई हो गया था. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया था. लेकिन सुपर ओवर का भी टाई हो गया था. इसके बाद बाउंड्री काउंट नियम से मुताबिक इंग्लैंड को चैंपियन घोषित किया गया था.
पहला मैच नहीं खेलेंगे टिम साउदी-
न्यूजीलैंड को गेंदबाज टिम साउदी पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. सर्जरी के बाद वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. जबकि कप्तान केन विलयिमसन भी पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरेंगे. उधर, इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी जमात है. बेन स्टोक्स भी संन्यास से वापस आ गए हैं.
कब से शुरू होगा मैच-
इंग्लैंड की टीम जोस बटलर की कप्तानी में मैदान में उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियम्सन के हाथों में है. हालांकि वो पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. इसलिए टीम की कप्तानी टॉम लैथम के हाथों में रहेगी. भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं मुकाबला-
वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. फैंस इस मैच का लुत्फ फ्री में उठा सकते हैं. इसके लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा. हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकते हैं.
इंग्लैंड की टीम-
जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद में मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड की टीम में मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टो, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स शामिल हैं.
न्यूजीलैंड की टीम-
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान है. लेकिन पहले मैच में उनके खेलने की संभावना कम है. ऐसे में उप-कप्तान टॉम लैथम की अगुवाई में टीम मैदान पर उतर सकती है. न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद., मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, विल यंग और ईश सोढ़ी के साथ वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है.
(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)
ये भी पढ़ें: