
IND vs ENG 2nd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston) में 2 जुलाई 2025 से खेला जाएगा. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मैच भारत हार चुका है. अब शुभमन गिल की सेना जहां इंग्लैंड से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी, वहीं अपनी जीत का खाता भी खोलना चाहेगी. आइए जानते हैं एजबेस्टन की पिच का कैसा मिजाज रहेगा. यहां बल्लेबाजों की चांदी रहेगी या गेंदबाजों को फायदा होगा?
एजबेस्टन की पिच का कैसा रहेगा मिजाज
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा. यह मैच 6 जुलाई 2025 तक चलेगा. एजबेस्टन की पिच की बात करें तो यहां पर टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा मिलता है. शुरुआती दो से तीन दिन इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है. बादल छाए रहने की स्थिति पर गेंदबाज हावी हो सकते हैं. बादल छाए रहने पर गेंद को अच्छी सीम और स्विंग मिलती है. इसके चलते बल्लेबाजी करने में परेशानी होती है. मैच के आखिरी दिन स्पिनर कमाल कर सकते हैं.
एजबेस्टन का औसतन स्कोर
1. पहली पारी: 310 रन.
2. दूसरी पारी: 280 रन.
3. तीसरी पारी: 230-250 रन
4. चौथी पारी: 170-200 रन.
भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर
एजबेस्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 32.14 है. इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च टीम स्कोर 416 रन है. सबसे कम स्कोर 92 रन रहा है. इंग्लैंड की टीम का इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर 710 रन है. सबसे कम स्कोर 98 रन है.
इस मैदान पर अब तक खेले जा चुके हैं इतने टेस्ट मैच
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 18 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 23 मौकों पर जीत हासिल कर सकी है. इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 302 रन रहा है. दूसरी पारी में भी औसतन स्कोर 302 रन ही है. आखिरी पारी में एवरेज स्कोर 157 रन है.
इंग्लैंड का पलड़ा भारी
एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. इस मैदान पर भारतीय टीम एक बार भी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा नहीं पाई है. एजबेस्टन में दोनों टीमों के बीच कुल आठ मुकाबले खेले गए हैं. इंग्लैंड टीम सात बार इस मैदान पर अजेय रही है जबकि एक बार टीम इंडिया मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है. अब टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल के नेतृत्व में टेस्ट मैच जीत इतिहास रचना चाहेंगे.
एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का ऐसा रहा है प्रदर्शन
1 जुलाई 2022: इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया.
1 अगस्त 2018: इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया.
10 अगस्त 2011: इंग्लैंड ने भारत को पारी और 242 रनों से हराया.
6 जून 1996: इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया.
3 जुलाई 1986: भारत और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ रहा टेस्ट मैच.
12 जुलाई 1979: इंग्लैंड ने भारत को पारी और 83 रनों से हराया.
4 जुलाई 1974: इंग्लैंड ने भारत को पारी और 78 रनों से हराया.
13 जुलाई 1967: इंग्लैंड ने भारत को 132 रनों से हराया.
दोनों टीमें हैं इस प्रकार
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.