scorecardresearch

IND vs WI 5th T20: भारतीय स्पिनरों का कमाल, 100 रनों पर सिमटा दी वेस्ट इंडीज की टीम, 4-1 से जीती सीरीज

IND vs WI 5th T20: भारत ने 5वें अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच में वेस्ट इंडीज को 88 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की. इसी के साथ टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

Team India won 5th T-20 Match (Photo: PTI/AP) Team India won 5th T-20 Match (Photo: PTI/AP)
हाइलाइट्स
  • भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की

  • टीम इंडिया ने सात विकेट पर 188 रन बनाए

भारत ने रविवार को हुए पांचवें T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 88 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. टीम को जीताने के लिए भारत ने श्रेयस अय्यर के टॉप स्कोर के साथ 40 गेंदों में 64 रन बनाकर सात विकेट पर 188 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 38 रन बनाए. 

जीत के लिए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमायर 56 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. लेकिन उनके किसी भी साथी ने उनका साथ नहीं दिया. उनके बाद अगले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शमर ब्रूक्स थे जिन्होंने 13 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया के रवि बिश्नोई ने चार विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. 

बल्लेबाजों ने की मजबूत शुरुआत
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. टीम ने शुरू से ही आपना आक्रामक रवैया रखा. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने ओपनिंग की. हालांकि, ईशान 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, लेकिन श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. अय्यर ने 40 गेंदों पर 64 रन बनाए. जिनमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. इसके बाद वह आउट हो गए. दीपक हुड्डा ने उनका साथ देते हुए 25 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 38 रन बनाए और दोनों के बीच 43 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी हुई. 

हालांकि, अंत तक टीम इंडिया की रफ्तार कम हुई और आखिरी पांच ओवर में टीम ने सिर्फ 47 रन बनाए. लेकिन शुरुआत में अच्छी पारी खेलने के कारण टीम इंडिया 188 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही. 

भारतीय स्पिनरों ने किया कमाल 
भारतीय बल्लेबाजों ने अपना अच्छा खेल खेला. लेकिन इस जीत का असल श्रेय जाता है भारतीय स्पिनरों कों. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को लंबा खेलने का मौका ही नहीं दिया. सिर्फ शिमरॉन हेटमायर ने जैसे-तैसे अपना अर्धशतक बनाया. हेटमायर ने 35 गेंदों 56 रन बनाए. 

इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए. लेकिन पटेल ने 15 रन पर तीन विकेट, कुलदीप ने 12 रन पर तीन विकेट और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 16 रन पर चार विकेट झटककर वेस्ट इंडीज को 100 रनों पर सिमटा दिया.