t20 world cup 
 t20 world cup टी-20 विश्वकप में गुरुवार को एकबार फिर विराट कोहली का बल्ला चमका. टीम इंडिया ने नीदरलैंड को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 56 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत ने दो विकेट पर 179 रन बनाए और फिर नीदरलैंड को नौ विकेट पर 123 पर रोक दिया.
भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 53 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार भी नाबाद रहे. केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में फेल हुए. नीदरलैंड के लिए फ्रेड क्लासेन ने 33 रन देकर एक विकेट और पॉल वैन मीकेरेन ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया. उधर, बल्लेबाजी में नीदरलैंड के लिए टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए.
भुवनेश्वर ने नौ रन देकर दो विकेट चटकाए ः
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नौ रन देकर दो विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर दो विकेट लिया. अक्षर पटेल (2/18) और रविचंद्रन अश्विन (2/21) की स्पिन जोड़ी ने भी चमक बिखेरी.