Virat Kohli Viral Video
Virat Kohli Viral Video साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. इसके बाद टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर टीम इंडिया में चल क्या रहा है? दरअसल होटल स्टाफ ने जीत का जश्न मनाने के लिए केक कटिंग प्रोग्राम रखा था. केएल राहुल केक काट रहे हैं. विराट कोहली को बार-बार बुलाया जा रहा है. लेकिन कोहली उसमें शामिल नहीं होते हैं और साइड से निकल जाते हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर फैंस आहत हैं.
वायरल वीडियो में क्या है?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि केएल राहुल केक काट रहे हैं. टीम इंडिया के साथी मौजूद हैं. इसमें कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भी खड़े हैं. दोनों के बीच बातचीत चल रही है. इस बीच वीडियो में कोहली भी दिखते हैं. होटल स्टाफ कोहली को बार-बार बुलाते हैं. लेकिन कोहली नहीं आते हैं और साइड से निकल जाते हैं और लिफ्ट में चले जाते हैं.
वायरल वीडियो की चर्चा-
विराट कोहली के जीत के जश्न को इग्नोर करना फैंस को अच्छा नहीं लग रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जबकि कुछ यूजर्स इसे विराट कोहली की व्यस्तता की नतीजा बता रहे हैं.
कोहली ने बनाया शानदार शतक-
रांची वनडे मैच में टीम इंडिया की टीम में विराट कोहली का बड़ा रोल रहा. कोहली ने इस मैच में शानदार शतक बनाया. उन्होंने 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान कोहली ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. इस मैच में रोहित शर्मा ने भी 57 रन और केएल राहुल ने 60 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: