
T20 World Cup में मिली हार के बाद टीम इंडिया को थोड़ी राहत मिली है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीत ली है. न्यूजीलैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम का पहला टी-20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रन के बड़े अंतर से हराया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को नेपियर के मैदान में खेला गया. बारिश की वजह से देर से शुरू हुए मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और मेजबान टीम को 160 के स्कोर पर चलता कर दिया. अर्शदीप और सिराज की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के 4-4 विकेट लिए. हालांकि न्यूजीलैंड की तरफ से भी दो खिलाड़ी ग्लेन फिल्प्स और डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक लगाया.
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाज हालांकि जल्दी जल्दी आउट होते गए. ऋषभ पंत 11 और ईशान किशन 10 रन पर आउट हुए जबकि श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. सूर्य कुमार यादव ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए. मैच में एक बार फिर बारिश ने खलल डाला और नौवें ओवर में मैच रोकना पड़ा. उस वक़्त टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन था. हार्दिक पंड्या 30 रन जबकि दीपक हूडा 9 रन बनाकर क्रीज पर थे. बारिश के चलते मैच रद्द करना पड़ा और डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक मैच पर फैसला लेना पड़ा और मैच को टाई घोषित कर दिया गया.
Post-win handshakes and smiles as #TeamIndia sign off from Napier with a series win 🤝🏆#NZvIND pic.twitter.com/jjGd2RfPv3
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
तूफ़ानी बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं आज के मैच में 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. अब भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 25 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे.