MS Dhoni and Sachin Tendulkar (File Photo: PTI)
MS Dhoni and Sachin Tendulkar (File Photo: PTI) क्या आप ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानते हैं, जिसमें पांच-पांच ओवर का खेल होता है. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में 11 नहीं, सिर्फ 6 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. जी हां, हम बात हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट (Hong Kong Sixes Tournament) के बारे में कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट की वापसी सात सालों के बाद हो रही है.
पहली बार 1992 में खेला गया था यह टूर्नामेंट
क्रिकेट हांगकांग ने पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेट टीम 1 नवंबर से 3 नवंबर 2024 तक होने वाले हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट (HK6) में हिस्सा लेगी. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. इन दोनों टीमों के बीच हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में भिड़ंत होने की उम्मीद है. 32 साल पुराने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी. यह टूर्नामेंट पहली बार 1992 में आयोजित किया गया था. हालांकि, इसका आयोजन नियमित नहीं रहा है. साल 2017 के बाद इसकी वापसी हुई है.
ये खिलाड़ी ले चुके हैं हिस्सा
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni), अनिल कुंबले (Anil Kumble) जैसे सितारे शामिल हो चुके हैं. शेन वार्न, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनथ जयसूर्या, उमर अकमल, ग्लेन मैक्सवेल और डेमियन मार्टिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा चुके हैं.
भारत जीत चुका है यह टूर्नामेंट
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट को भारत साल 2005 में जीत चुका है. इसके अलावा साल 1996 में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका यह टूर्नामेंट 5-5 बार और पाकिस्तान 4 बार जीत चुका है. इस टूर्नामेंट छक्के और चौकों की बारिश होती है.
12 टीमें ले रहीं हिस्सा
इस साल के संस्करण में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान सहित 12 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, हांगकांग, नेपाल, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात हिस्सा ले रहीं हैं. यह टूर्नामेंट जिस समय आयोजित होगा, उस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही होगी. इस वजह से टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे लेकिन वनडे और टी20 टीम के सदस्य इस टूर्नामेंट में नजर आ सकते हैं.
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम
1. हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में छह-छह खिलाड़ी हर टीम में होते हैं. इनमें दोनों टीमों के एक-एक विकेटकीपर भी शामिल हैं.
2. मैच 5-5 ओवर का होता है. विकेटकीपर को छोड़कर हर खिलाड़ी को एक-एक ओवर गेंदबाजी करनी होती है.
3. लीग मैच में एक ओवर में छह गेंदें फेंकी जाती हैं जबकि फाइनल मैच में एक ओवर में आठ गेंदें डाली जाती हैं.
4. अन्य क्रिकेट मैचों में वाइड और नो-बॉल पर एक रन दिए जाते हैं लेकिन इस टूर्नामेंट में दो रन दिए जाते हैं.
5. यदि 5 ओवर के पहले ही पांच खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करता है.
6. बल्लेबाज आउट नहीं हुआ है, उसे हर समय स्ट्राइक पर रहना होता है और उसके आउट होते ही पारी समाप्त हो जाती है.
7. एक बल्लेबाज जब 31 रन बना लेता है तो उसे रिटायर होना पड़ता है, लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों के आउट होने या रिटायर होने के बाद रिटायर होने वाला खिलाड़ी वापस आकर खेल सकता है.