
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टीम में इंग्लैंड दौरे के मुकाबले कई बड़े फेरबदल किए गए हैं. इस बार उपकप्तान बदल दिया गया है. रविंद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल ही संभालेंगे.
शुभमन गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान-
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि उपकप्तान ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं हैं. पंत इंजर्ड होने की वजह से टीम से बाहर हैं. पंत को इंग्लैंड दौरे के दौरान पैर में फ्रैक्चर हुआ था. जिसकी वजह से वो सीरीज खेल नहीं पाए थे.
देवदत्त की वापसी, नायर बाहर-
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम में कई बदलाव किए हैं. देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी हुई है. जबकि इंग्लैंड दौरे में खेले करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है. करुण नायर को लेकर संभावना जताई जा रही थी कि उनको सीरीज में मौका नहीं मिलेगा. उनका प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास नहीं रहा था. इसके साथ ही अक्षर पटेल की भी टीम में वापसी हुई है. उधर, अभिमन्यु ईश्वरन को टीम से बाहर कर दिया गया है.
ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी-
विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल को पहला विकल्प चुना गया है, जबकि एन जगदीशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में रखा गया है. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में होगी. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव संभालेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम की मजबूती बढ़ाएंगे.
2 अक्टूबर से सीरीज का आगाज-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा. पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा.
भारतीय टीम का यह 15 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: