scorecardresearch

T20 World Cup: भारत के सामने नीदरलैंड की चुनौती, जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया..जानें कैसा रहेगा मौसम

India vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे विश्व कप में आज भारत अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रहा है. आज सिडनी में टीम इंडिया की 12.30 बजे नीदरलैंडस के साथ टक्कर होगी. बता दें कि भारत और नीदरलैंड के बीच यह पहला टी-20 मुकाबला होगा.

भारतीय टीम भारतीय टीम
हाइलाइट्स
  • बारिश मैच में खलल डाल सकती है

  • 12.30 बजे से खेला जाएगा मैच

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ खेलेगी. सुपर-12 का यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. बता दें कि सिडनी में बारिश मैच में खलल डाल सकती है. बुधवार को सिडनी का मौसम अपडेट जारी किया गया. जिसमें 40% बारिश के पूर्वानुमान का दावा किया गया है, लेकिन राहत की बात ये है कि भारत पाकिस्तान मैच में भी बारिश की संभावना जताई गई थी. लेकिन मैच बिना बारिश की बाधा के पूरा हुआ था. माना जा रहा है कि बारिश नहीं होने पर प्रारंभिक स्टेज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली नीदरलैंड्स भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.

कहां देख सकते मैच

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.

इससे पहले एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर अपने टी-20 वर्ल्ड अभियान की शुरुआत की थी, जबकि नीदरलैंड को एक करीबी मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 9 रन से मात मिली थी. भले ही टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड को कमजोर समझा जा रहा है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस बार वर्ल्ड कप में कई उलटफेर हो चुके हैं. जहां आयरलैंड ने इंग्लैंड को मात देकर क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया. वहीं इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम सबसे बड़े उलटफेर का शिकार होते हुए विश्‍व कप से ही बाहर हो गई है. ऐसे में रोहित शर्मा पूरी सावधानी के साथ अपने विश्‍व कप अभियान को आगे बढ़ाना चाहेंगे.

भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

इस मुकाबले से पहले भारत के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि, 'हम किसी को आराम नहीं देंगे. मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में हमारे पास लय है और फॉर्म में रहने के लिए आपको हर किसी की ज़रूरत होगी. कुछ को बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला तो उनके लिए यह गेम टाइम होना ज़रूरी है. हम ये नहीं देख रहे हैं कि किसे आराम करना है.

भारत के बॉलिंग कोच के इस बयान से साफ है कि टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले को हल्के में नहीं ले रही है. क्योंकि यहां एक बड़ी जीत हासिल करने पर सेमीफाइनल का रास्ता और पक्का होगा. हालांकि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को छोड़कर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा, राहुल, सूर्यकुमार यादव कोई कमाल नहीं दिखा सके थे.

ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में अपनी लय पकड़नी होगी, लेकिन मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. खासतौर पर अर्शदीप सिंह टीम के लिए गेम चेंजर बनकर उभरे हैं.पावरप्ले में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और अंत के ओवरों में शमी, भुवनेश्वर सभी ने अच्छी गेंदबाजी की थी. बीच के ओवरों में हार्दिक ने भी कमाल किया था. रविचंद्रन अश्विन ने भी कंजूसी के साथ रन दिए थे, गेंदबाजी में सिर्फ अक्षर पटेल महंगे साबित हुए थे, जिन्होंने एक ओवर में 21 रन लुटा दिए थे.

'अर्शदीप में दबाव बनाने की योग्यता आई'

बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे अर्शदीप को लेकर कहते हैं कि अगर हम बीते कुछ सालों में अर्शदीप को देखें, जिस तरह से उसने परफॉर्म किया है, वह देखते हुए मुझे लगता है कि उस लड़के के अंदर दबाव बनाने की योग्यता आई है. उसने आईपीएल में मेहनत की और वह अलग-अलग चरणों में मेहनत कर रहा है. वह भारतीय टीम के लिए पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी कराता है. जो धैर्य उसने दिखाया है, वह उसके विचार प्रक्रिया की स्पष्टता है.