Delhi Capitals Macth Worn Shirts Auction
Delhi Capitals Macth Worn Shirts Auction इंडियन प्रीमियम लीग IPL-2022 की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंजाइजी खिलाड़ियों द्वारा मैच के दौरान पहने जाने वाली शर्ट की नीलामी करने जा रही है. यह वो शर्ट होगी जब दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता गुरुवार को नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में मैच खेलने के लिए उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स की फ्रैंचाइज़ी अपने खिलाडियों की शर्ट की नीलामी चैरिटी के लिए कर रहा है. जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी फ़ंडरेज़िंग और फैन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म मैचवॉर्नशर्ट की साझेदारी भी हुई है.
डीसी के खिलाडियों की शर्ट की नीलामी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के अंतरिम सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा कि हम हमेशा अपने प्रशंसकों को अपनी हर चीज का हिस्सा बनाने की कोशिश करते हैं. इस बार, टीम एक विशेष जर्सी पहनेगी, और मुझे यकीन है कि फैंस इसके मालिक होने के लिए उत्साहित होंगे. साथ ही इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (IIS) के लिए फंड जुटाने में हमारी मदद करेंगे.
यहां पर लगेगी बोली
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के फैंस खिलाडियों द्वारा पहनी जा रही डीसी शर्ट को बोली लगाकर खरीद सकते हैं. डीसी के खिलाडियों द्वारा मैच के दौरान पहने जाने वाले शर्ट को खरीदने के लिए फैंस को फैंस matchwornshirt.com/club/delhi-capitals पर जाना होगा. जहाँ पर जाकर डीसी के फैंस बोली लगा सकते हैं. वहीं यह बोली फैंस गुरुवार को डीसी और केकेआर के बीच मैच शुरू होने के बाद लगा सकते हैं. जो बोली 15 मई तक चलेगी.