
IPL 2022
IPL 2022 IPL 2022 सीजन के विजेता गुजरात टाइटंस रहे. इस सीजन में ही गुजरात ने अपना डेब्यू किया था. और कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम के साथ मिलकर डेब्यू सीजन में ही इतिहास रच दिया. इस सीजन में कई नामी क्रिकेटर फ्लॉप रहे तो बहुत से ऐसे नए खिलाड़ी सामने आए, जिनमें भारतीय क्रिकेट का भविष्य आप देख सकते हैं.
हालांकि, हार-जीत से भी ज्यादा फैंस खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात करते हैं. जैसे इस बार आईपीएल सीजन में किसे पर्पल कैप मिली और किसे ऑरेंज कैप. इसके अलावा, लोगों के जहन में ये भी सवाल होता है कि फाइनल मैच में कौन प्लेयर ऑफ द मैच बना है या फिर कौन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट.
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल)

आईपीएल के फाइनल मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे. हार्दिक ने इस मैच में न सिर्फ अच्छे बल्लेबाज बल्कि अच्छे गेंदबाज और कप्तान की भूमिका भी निभाई. हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया. अपनी पारी खेलते हुए पंड्या ने 30 गेंद में 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और ऑरेंज कैप विनर

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने सजन में 4 शतक मारे और 17 मैचों में कुल 863 रन बनाए. सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल की. उन्होंने सबसे ज्यादा एक मैच में 116 रन बनाए.
पर्पल कैप विनर

इस सीजन के पर्पल कैप विनर राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे. सबसे ज्यादा विकेट लेकर चहल ने यह खिताब अपने नाम किया. 17 मैच में चहल ने कुल 27 विकेट लिए. चहल का इस सीजन में औसत 19.51 का रहा जबकि इकोनॉमी रेट 7.75 रहा.
इनका भी रहा जलवा
इन सीजन में और भी कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. सभी टीमें भले ही फाइनल तक नहीं पहुंच सकीं लेकिन बहुत से खिलाड़ियों ने अपने अच्छे खेल से लोगों का दिल जीत लिया.