scorecardresearch

जोड़ी हो तो ऐसी…नेहरा जी का दिमाग और हार्दिक की डेयरिंग ने बनाया गुजरात को चैंपियन

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच आशीष नेहरा की जोड़ी ने आईपीएल में कमाल कर दिया. कप्तान पंड्या ने मैदान में समझदारी भरे फैसले लिए तो कोच आशीष नेहरा ने खिलाड़ियों के साथ खूब मेहनत की.

हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी ने कमाल कर दिया हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी ने कमाल कर दिया
हाइलाइट्स
  • कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच आशीष नेहरा की जोड़ी है कमाल

  • हार्दिक-नेहरा की जोड़ी ने बनाया गुजरात को चैंपियन

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. टीम के इस उपलब्धि का सारा श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष के को दिया जा रहा है. एक ओर जहाँ मैदान में हार्दिक ने शांत स्वाभाव के साथ समझदारी भरे फैसले लिए तो मैदान के बाहर कोच आशीष नेहरा ने खिलाडियों के साथ खूब मेहनत की और सबसे उनका बेस्ट निकालने में कामयाब रहे. नेहरा और गैरी कर्स्‍टन, दोनों ही RCB के साथ थे और जब हार्दिक के साथ गुजरात में आए तो सबकुछ बदलकर रख दिया. गुजरात लीग स्टेज में 14 में 10 मैच जीतकर और फिर क्वालीफायर-1 में विजय हासिल कर इस साल की सबसे ज्यादा मजबूत टीम बनकर उभरी है.जिसकी वजह से बतौर कप्तान हार्दिक पाण्ड्या की खूब सराहना की जा रही है. लेकिन इसी बीच हार्दिक (Hardik Pandya) ने टीम के हेडकोच आशीष नेहरा को अपनी टीम की सफलता का श्रेय दिया.

कोच आशीष नेहरा ने बनाया रिकॉर्ड-

आईपीएल में कई भारतीय कप्तानों ने ट्रॉफी उठाई है, लेकिन आईपीएल 2022 से पहले तक कोई ऐसा हेड कोच नहीं था, जिसने आईपीएल की ट्रॉफी अपनी टीम को जिताई हो. हालांकि, अब ये रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम दर्ज हो गया है, जो आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच थे और उनकी कोचिंग में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता. आपको बता दें, आईपीएल के इससे पहले 14 सीजन खेले गए थे और सभी सीजन में विदेशी हेड कोच उनकी टीमों के थे, जिनमें चार बार स्टीफन फ्लेमिंग का नाम है, जबकि तीन बार महेला जयवर्धने ने ये करिश्मा अपनी कोचिंग में किया हुआ है.वहीं, ट्रेवर बैलिस दो बार ट्रॉफी हेड कोच के रूप में जीत चुके हैं और एक-एक बार टॉम मूडी, रिकी पोंटिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन और शेन वॉर्न ने ट्रॉफी जीती है.आशीष नेहरा एकमात्र भारतीय इस लिस्ट में हैं, जिन्होंने आईपीएल खिताब जीता है.

हार्दिक-नेहरा की शानदार प्लानिंग-

टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या को जब कप्तान बनाया गया, तब कई सवाल खड़े हुए. लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी को चुप कर दिया. बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या पूरे सीजन में काफी सुलझे हुए नज़र आए, साथ ही बतौर बल्लेबाज-गेंदबाज अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने टीम को लीड किया. टूर्नामेंट में मिली कुछ हार के बाद भी हार्दिक ने हंसते हुए सवालों के जवाब दिए, जिन्होंने संकेत दिया कि वह बतौर लीडर हार झेलने के लिए तैयार हैं.

फाइनल मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 130 रन पर रोकने में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की भी बड़ी भूमिका रही. उन्होंने इस मैच में तीन विकेट लिए और सारे के सारे विकेट उन्होंने राजस्थान के बेहतरीन बल्लेबाजों के लिए.उन्होंने जोस बटलर, संजू सैमसन और हेटमायर जैसे बल्लेबाजों को आउट करके राजस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी भी की और 30 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का व 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या की इस आलराउंड प्रदर्शन की वजह से जहां एक तरफ टीम को फाइनल में जीत मिली तो वहीं उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया.

सिंपल,साधारण, सुलझे हुए 'नेहरा जी'-

गुजरात टाइटन्स के हेड कोच आशीष नेहरा की कुछ दिन पहले मैच के दौरान हाथ में कागज़ लिए हुए तस्वीर काफी वायरल हुई थी. लेकिन इसी कागज़ ने गुजरात टाइटन्स के लिए कमाल कर दिया. आशीष नेहरा ने बार-बार टीम को एक ही मंत्र दिया कि वह बिना किसी टेंशन के चिल करते हुए खेलें. हार्दिक पंड्या ने बताया कि आशू भाई की कोशिश बेहतरीन बॉलिंग यूनिट तैयार करने की थी, क्योंकि वही मैच जिताते हैं और हमारा प्लान काम कर गया. गुजरात टाइटन्स के लिए ऑक्शन में आशीष नेहरा ही मोर्चा संभाले हुए थे, बाद में गैरी कर्स्टन और उनकी जोड़ी ने कमाल कर दिया.

पहले साल में ही छक्का मार दिया-

आईपीएल में हार्दिक पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे थे. इस यादगार जीत के बाद जब गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने हार्दिक से पूछा कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं, इसपर पंड्या ने कहा कि बहुत अच्छा, पहले साल में ही छक्का मार दिया. गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने के पीछे कोच और कप्तान की अहम भूमिका रही है.आईपीएल के ऑफिशियल इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है.

वीडियो में आशीष नेहरा अपने कप्तान यानी हार्दिक पंड्या से पूछते हैं कि कैसी है फिलिंग मिस्टर पंड्या? इसपर पंड्या हंसते हुए कहते हैं कि ‘बहुत ही बढ़िया, पहले साल में ही छक्का मार दिया. चैंपियन बनने से बड़ा और क्या हो सकता है. लोगों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर बोला, लेकिन ठीक है अब चैंपियन बन गए, तो चलता है.’ इंटरव्यू के दौरान पंड्या ने कहा जिस तरीके से हम खेले उसका पूरा श्रेय आशीष नेहरा को जाता है. बकौल पंड्या, ‘ जिस तरीके से इन्होंने एक एक खिलाड़ी को मेहनत कराई है उसका श्रेय आशू पा को जाता है.’ इसके बाद आशीष नेहरा हंसते हुए कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है और फिर वह उठकर चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें: