ravindra Jadeja left chennai super kings captaincy
ravindra Jadeja left chennai super kings captaincy आईपीएल 2022 की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने बिच सीजन में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया हैं. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वापस कप्तानी सौपने का फैसला किया हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने जडेजा के इस फैसला का स्वागत किया हैं. साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी ने जडेजा की के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया हैं. जिसके चलते फिर से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने जा रहे हैं. वहीं अब धोनी सीएसके के कप्तान होंगे.
इस आईपीएल 2022 के शुरू होते ही सीएसके की कप्तानी से महेंद्र सिंह धोनी स्वयं ही हट गए थे. जिसके बाद जडेजा को सीएसके का कप्तान बनाया गया था. वहीं जडेजा की कप्तानी में सीएसके ने इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सकें. बल्कि लगातार टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. जडेजा की कप्तानी में सीएसके ने 8 मैचों में 6 हार का मुंह देखना पड़ा. जिसके चलते जडेजा ने सीएसके की कप्तानी वापस धोनी को सौपने का फैसला लिया हैं.
CSK ने प्रेस रीलीज की जारी
जडेजा का सीएसके की कप्तानी छोड़ने को लेकर टीम की तरफ से प्रेस रिलीज भी जारी किया है. सीएसके के प्रेस रिलीज के अनुसार रविंद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया हैं. इसके साथ ही जडेजा ने एमएस धोनी को सीएसके का नेतृत्व करने का अनुरोध किया हैं. वहीं एमएस धोनी ने बड़े हित सीएसके का नेतृत्व करना और जडेजा को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देना स्वीकार कर लिया हैं.