 SRH Won by 9 wickets
 SRH Won by 9 wickets  SRH Won by 9 wickets
 SRH Won by 9 wickets IPL 2022 का 36वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. हैदराबाद ने इस मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की. दर्शकों के लिए हैरानी की बात थी कि बेंगलुरु टीम मात्र 68 रन बनाकर आउट हो गई. यह दूसरी बार है जब बेंगलुरु टीम ने इतना कम स्कोर बनाया है.
मार्को जेनसन और नटराजन का दिखा जलवा
बात अगर मैच की करें तो मार्को जेनसन ने दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को आउट किया. इसके बाद पांचवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को टी नटराजन ने आउट किया.
इस मैच में कोहली लगातार दूसरे गोल्डन डक पर गिरे. और आरसीबी सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट हो गई.
हैदराबाद को मात्र 8 ओवर में मिली जीत
SRH टीम ने मात्र 8 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया. हैदराबाद ने सिर्फ एक विकेट खोकर, 9 विकेट से यह मैच जीता.
हैदराबाद के अभिषेक शर्मा 28 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. उनके आलावा कप्तान केन विलियमसन ने 16 और राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 7 रन बनाए. यह हैदराबाद की इस सीजन में पांचवी जीत है.
विराट के सपोर्ट में आए फैंस
RCB की इस मैज में हार का जिम्मेदार एक बार फिर विराट कोहली को माना जा रहा है. क्योंकि वह जीरो पर आउट हो गए. ऐसे में बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ विराट बल्कि अनुष्का की भी क्लास लगाना शुरू कर दिया. पर इस बार बहुत से फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.
फैंस का कहना है कि यह सिर्फ कोहली का बुरा समय है जो जल्द खत्म हो जाएगा. और एक बार फिर उनके बल्ले से रनों की बारिश होगी.