Riyan and Harshal fight (@BCCI/IPL)
Riyan and Harshal fight (@BCCI/IPL) मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की पारी के बाद रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच बहस हो गई. हर्षल ने पारी का आखिरी ओवर फेंका जिसमें पराग ने एक चौका और दो छक्के लगाए.
रियान और हर्षल के बीच तनातनी
हालांकि, उनकी लड़ाई की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है पर जैसे ही एक्सचेंज की तस्वीरें सामने आईं तो प्रसारण रोककर विज्ञापन चला दिए गए. पर मैदान से बाहर निकलते ही दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच तनातनी की तस्वीरें सामने आई हैं.
आपके बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को पुणे में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 144 रन बनाए. पराग ने पारी में आखिर तक मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए.