scorecardresearch

IPL 2023: ये मेरे करियर का आखिरी दौर,  CSK के कप्तान धोनी ने दिए IPL से संन्यास के संकेत, जानें इमोशनल होकर क्या बोले

Mahendra Singh Dhoni: सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद CSK के कप्तान एमएस धोनी ने ऐसी बात कह दी कि उनके प्रशंसक मायूस हो गए.  माही ने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है. IPLसे संन्यास के संकेत के बाद हर तरफ उदासी छा गई.

Mahendra Singh Dhoni Mahendra Singh Dhoni
हाइलाइट्स
  • धोनी ने कहा- दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है  

  • अभी बल्लेबाजी करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे

Chennai Super Kings Captain: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का नेतृत्व कर रहे महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जब घूमता है तो करोड़ों खेलप्रेमी झूम उठते हैं. माही एक और सिक्स का नारा लगाने लगते हैं. तो क्या आईपीएल के अगले सीजन से ऐसा नारा नहीं सुनने को मिलेगा. जी हां, कुछ ऐसा ही संकेत धोनी ने दिया है. आइए जानते हैं 21 अप्रैल 2023 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में जीत के बाद उन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि उनके प्रशंसक मायूस हो गए.  

मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन...
एमएस धोनी ने जीत के बाद इमोशनल होकर कहा कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है. 41 साल के धोनी ने खुद स्वीकार किया कि वह अपने करियर के आखिरी दौर का आनंद लेना चाहते हैं. धोनी ने कहा, चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है. इसका लुत्फ उठाना जरूरी है. दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है. यहां आकर अच्छा लग रहा है. दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है. ऐसी अटकलें हैं कि धोनी का मौजूदा सीजन आखिरी है और आईपीएल 2023 के बाद उनके संन्यास की घोषणा करने की उम्मीद है.

बल्लेबाजी के नहीं मिल रहे मौके
धोनी ने जीत के बाद अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को लेकर भी बोले. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन कोई शिकायत नहीं है. चेन्नई के कप्तान ने इस सीजन में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी की है और दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने छह मैचों की चार पारियों में उन्होंने 59 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी का औसत 59 और स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा है. उन्होंने दो चौके और छह छक्के लगाए हैं.

शानदार कैच लेने के बाद भी अवॉर्ड नहीं मिलने का अफसोस
धोनी ने शुक्रवार को एडेन मार्करम का एक शानदार कैच पकड़ा था. उम्मीद जताई जा रही थी माही को इस कैच के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. धोनी ने इसकी शिकायत भी की. माही ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया. मुझे एक बहुत समय पहले का मुकाबला याद है. राहुल द्रविड़ उस समय कीपिंग कर रहे थे. उन्होंने भी एक ऐसा ही कैच लिया था. पूर्व विश्व विजयी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं. 

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर बने धोनी
एमएस धोनी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस लिस्ट पर अब तक सबसे आगे क्विंटन डी कॉक थे. धोनी ने कुल 208 कैच लिए हैं, वहीं डी कॉक ने अब तक 207 कैच लिए हैं. इस लिस्ट पर तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने 205 कैच पकड़े हैं. चौथे नंबर पर 172 कैच के साथ कामरान अकमल और पांचवें नंबर पर 150 कैच के साथ दिनेश रामदीन हैं.

चेन्नई की चौथी जीत
मैच की बात करें तो सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया. अभिषेक शर्मा (34) टॉप स्कोरर रहे. रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए. 135 रन का टारगेट को सुपर किंग्स ने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जीत में ओपनर डेवोन कॉनवे ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 57 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली. आठ अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उसके राजस्थान और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर अंक हैं, लेकिन राजस्थान का रन रेट इन सबमें सबसे बेहतर है और इस वजह से आरआर की टीम शीर्ष पर है. लखनऊ दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है.