Chennai Super Kings
Chennai Super Kings महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. पांच बार की आईपीएल चैंपियन CSK इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की वजह से धोनी को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन वह अभी अपनी टीम के लिए कोई करिश्मा नहीं दिखा सके. बुधवार को पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. आपको मालूम हो कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 190 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब ने दो गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
IPL से बाहर होने के बाद क्या बोले धोनी
पंजाब किंग्स से मैच हारने के बाद धोनी काफी मायूस दिखे. धोनी से हार के कारणों पर कहा कि यह पहली बार था जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए, लेकिन यह टक्कर का स्कोर देने के लिए थोड़ा कम था. यह बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमें थोड़ा और रन बनाने चाहिए थे. करन और ब्रेविस के बीच साझेदारी शानदार हुई.
मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है. मुझे लगता है कि करन एक योद्धा है, हम सभी जानते हैं. दुर्भाग्य से जब भी हमने उसे अब तक मौका देने की कोशिश की है, तो यह एक धीमा विकेट था, लेकिन आज का विकेट इस सीजन में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था. ब्रेविस के पास अच्छी ताकत है. वह एक शानदार फील्डर है. वह मैदान में भी ऊर्जा लाता है. वह आने वाले सीजन में हमारे लिए शानदार हथियार हो सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत से की थी शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) आईपीएल 2025 में जीत के साथ शुरुआत की थी. हालांकि यह लय टीम बरकरार नहीं रख सकी. इसके बाद चेन्नई की टीम लगातार 6 मैच हार गई. चेन्नई ने फिर सीजन की दूसरी जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दर्ज की थी. उसके बाद CSK लगातार तीन मैचों में हार मिली. चेन्नई को अब चार मैच बेंगलुरु, कोलकाता, राजस्थान और गुजरात से खेलने हैं. यदि चेन्नई सुपर किंग्स अपने बचे सभी मैच जीत लेती है तो उसके कम से कम 12 अंक होंगे. ऐसे में चेन्नई अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी.
किस टीम के पास कितने अंक
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ 14 प्वाइंट्स लेकर पहले स्थान पर है.
2. पंजाब किंग्स के 10 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 13 अंक हैं.
3. मुंबई इंडियसंस 10 मुकाबलों में 6 जीत और 4 हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.
4. गुजरात टाइटन्स 9 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है.
5. दिल्ली कैपिटल्स 10 मुकाबलों में 6 जीत और 4 हार के साथ 12 प्वाइंट्स लेकर पांचवें स्थान पर है.
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ 10 अंक लेकर छठवें स्थान पर है.
7. कोलकता नाइट राइडर्स 10 मैचों में 4 जीत और 5 हार के साथ 9 अंक लेकर सातवें स्थान पर है.
8. राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ 6 अंक लेकर आठवें स्थान पर है.
9. सनराइजर्स हैदराबाद 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर नौवें स्थान पर है.
10. चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में 2 जीत और 8 हार के साथ चार प्वाइंट्स लेकर 10वें स्थान पर है.