

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) को फिर से शुरू करने की घोषणा हो गई है. आईपीएल 2025 के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट फिर से 17 मई 2025 से शुरू होगा और 3 जून 2025 को फाइनल खेला जाएगा. आपको मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था. युद्धविराम की घोषणा के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान सोमवार कर दिया.
रिवाइज्ड शेड्यूल में दो डबल-हेडर मैच शामिल
आईपीएल के फाइनल मैच तक कुल 6 स्थानों पर 17 मैच खेले जाएंगे. रिवाइज्ड शेड्यूल में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे. 18 और 25 मई को आईपीएल 2025 में डबल हेडर मैच होंगे. अभी प्लेऑफ्स के चार मैच भी खेले जाने हैं. पहला क्वालीफायर 29 मई को फिर एलिमिनेटर 30 मई को, जबकि दूसरा क्वालीफायर 1 जून को होगा. फाइनल 3 जून 2025 को खेला जाएगा. हालांकि नॉक आउट मुकाबले के वेन्यू के बारे में अभी बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है.
17 मई को बेंगलुरु-लखनऊ में टक्कर
रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबित 17 मई को आरसीबी (RCB) और एलएसजी (LSG) के बीच बेंगलुरु में मैच खेला जाएगा. दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे. आपको मालूम हो कि पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में 8 मई को होने वाला मैच पाकिस्तान से हुए हमलों के बीच रोकना पड़ा था. यह मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा. अभी मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के दो-दो लीग मैच खेले जाने हैं. बाकी टीमों के तीन-तीन लीग मुकाबले अभी होने हैं.
IPL प्लेऑफ का कार्यक्रम
1. क्वालीफायर 1: 29 मई
2. एलिमिनेटर: 30 मई
3. क्वालीफायर 2: 1 जून
4. फाइनल: 3 जून
आईपीएल 2025 नया शेड्यूल
17 मई (शनिवार): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स
18 मई (रविवार): राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
18 मई (रविवार): दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटन्स
19 मई (सोमवार): लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद
20 मई (मंगलवार): चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स
21 मई (बुधवार): मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स
22 मई (गुरुवार): गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स
23 मई (शुक्रवार): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद
24 मई (शनिवार): पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स
25 मई (रविवार): गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स
25 मई (रविवार): सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स
26 मई (सोमवार): पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस
27 मई (मंगलवार): लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
29 मई (गुरुवार): क्वालिफायर 1
30 मई (शुक्रवार): एलिमिनेटर
1 जून (रविवार): क्वालिफायर 2
3 जून (मंगलवार): फाइनल