scorecardresearch

IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में ऐसा कारनामा किया, जिसे धोनी, रोहित और कोहली भी नहीं कर पाए

आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में पंजाब किंग्स को जगह मिल गई है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. पंजाब किंग्स अय्यर की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. अय्यर ऐसा कारनामा करने वाले इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने इससे पहले कोलकाता और दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचाया था.

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

आईपीएल में रोज नए-नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. इस बार रिकॉर्ड बनाने का काम श्रेयस अय्यर ने किया है. अय्यर ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे आजतक मशहूर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली तक नहीं कर पाए. श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के ऐसे इकलौते कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाया है.

पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचाया-
इस आईपीएल में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. पंजाब की टीम ने 17 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है. पंजाब के अलावा 17 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी प्लेऑफ में जगह बना ली है. जबकि गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच गई है.
पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. इससे पहले साल 2014 में पंजाब को प्लेऑफ में जगह मिली थी.

श्रेयस अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड-
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में 2 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. अय्यर की कप्तानी में इस सीजन में पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. इससे पहले अय्यर की कप्तानी में दिल्ली और कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचाया था. अय्यर की अगुवाई में साल 2019 और साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. जबकि पिछले सीजन में अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी प्लेऑफ में पहुंचा था. कोलकाता नाइटराइडर्स चैंपियन भी बना था.

सम्बंधित ख़बरें

3 अलग फ्रेंचाइजी को लीड करने वाले कप्तान-
आईपीएल में श्रेयस अय्यर ऐसे 5वें कप्तान हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को लीड किया है. श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की कप्तानी की है.

इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है. स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स और राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स की कप्तान की है. जबकि कुमार संगकारा ने पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और एसआरएच की कप्तानी की है. महेला जयवर्धने ने पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स, दिल्ली कैपिटल्स की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. जबकि अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स और केकेआर की कप्तानी की है.

ये भी पढ़ें: