scorecardresearch

Gujarat Titans IPL 2025: शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और जोस बटलर का कमाल! गुजरात टाइटंस ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

IPL 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस टीम का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है. यह टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 16 अंक लेकर टॉप पर काबिज है. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में एक करिश्मा करके इतिहास रच दिया है. आइए जानते हैं क्या?

Gujarat Titans (File Photo: PTI) Gujarat Titans (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • साईं सुदर्शन आईपीएल 2025 में बना चुके हैं 509 रन

  • 508 रन शुभमन गिल के नाम 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League) यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) एक बार फिर से 17 मई से शुरू होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इस टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया था. आज हम आपको आईपीएल की एक ऐसी टीम के बारे में बता रहे हैं, जिसने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने ऐसा कर दिया है, जो कोई भी टीम नहीं कर पाई है. हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) यानी जीटी (GT) की. 

गुजरात टाइटंस का रहा है शानदार प्रदर्शन 
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है. यह टीम 11 मैचों में 8 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 16 अंक लेकर टॉप पर काबिज है. इस टीम का नेट रन रेट 0.793 है. गुजरात टाइटंस को अभी तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलने हैं. गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज करनी है. इस टीम को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे.

तीन बल्लेबाजों ने स्थापित किया कीर्तिमान 
गुजरात टाइटंस के तीन बल्लेबाज शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं. इन तीनों बल्लेबाजों के बदौलत गुजरात टाइटंस ने एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया है. इन तीनों बल्लेबाजों ने इस सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं, जो आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है. इससे पहले किसी एक टीम को दो बल्लेबाज तो 500 या इससे अधिक रन बनाए हैं लेकिन किसी एक टीम के तीन बल्लेबाजों ने ऐसा कभी नहीं किया है. अब गिल, सुदर्शन और बटलर ने 500 से अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं आईपीएल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में गुजरात टाइटंस के तीन खिलाड़ी शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और जोस बटलर शामिल हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

साईं सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) आईपीएल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों में पहले स्थान पर हैं. सुदर्शन ने अभी तक 11 मैचों में कुल 509 रन बना चुके हैं. साईं सुदर्शन का औसत 46.27 का रहा है. इनका स्ट्राइक रेट 153.31 का है. 

शुभमन गिल 
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी खूब बोल रहा है. इस खिलाड़ी ने कई मैच अपने बल पर जीताए हैं. गिल अभी तक 11 मैचों में 508 रन बना चुके हैं. शुभमन गिल का औसत 50.80 का रहा है. इनका स्ट्राइक रेट 152.55 का है. 

जोस बटलर 
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) का भी अभी तक आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है. इस खिलाड़ी ने गुजरात के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए रनों का अंबार लगा दिया है. बटलर के नाम अब तक 11 मुकाबलों में 500 रन हो चुके हैं. बटलर का औसत 71.43 का है. वह 163.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर यह है कि बटलर आईपीएल 2025 के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे. वह सिर्फ तीन मैच ही खेल पाएंगे. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. इसलिए जोस बटलर आईपीएल को बीच में छोड़कर अपनी टीम इंग्लैंड से जुड़ेंगे. गुजरात ने बटलर की जगह टेंपरेरी र‍िप्लेसमेंट के तौर कुसल मेंड‍िस को टीम में शामिल किया है.  

18 मई को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस टीम 
गुजरात टाइटंस की टीम 18 मई 2025 को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. इसके बाद अहमदाबाद में 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलेगी. गुजरात टाइटंस की टीम 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेलेगी और इसी के साथ उसका लीग स्टेज खत्म हो जाएगा.

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत.